AROGYA VIBHAG GROUP-D BHARTI 2016 | FIELD WORKER BHARTI 2016 | POLICE BHARTI 2016 | MAHADISCOM BHARTI 2016
Search Jobs & Results :


Rashtriya Kishori Shakti Yojna 2014 Details MP

Rashtriya Kishori Shakti Yojna 2014 Details MP



राष्ट्रीय किशोरी शक्ति योजना -

      11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य की देखभाल संतुलित भोजन व आर्थिक स्वालम्बन हेतु प्रशिक्षण देने के लिये प्रदेश के सभी 453 बाल विकास परियोजनाओं में किशोरी शक्ति योजना संचालित हैं। योजना के तहत जिला, विकास खण्ड एवं पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया जाकर विभिन्न स्तर के मास्टर टे्रनर्स को प्रशिक्षित किया जाता है। प्रशिक्षण के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत से लगभग 18 किशोरी बालिकाओं का चयन कर उनको विभागीय पर्यवेक्षक, एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता हैं।

 प्रशिक्षण में किशोरी बालिकाओं को संतुलित आहार, स्वास्थ की देखभाल तथा आर्थिक स्वावलम्बन हेतु प्रशिक्षण एवं अन्य जीवनोपयोगी जानकारी दी जाती है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में वर्ष भर में कुल 3 दिवसीय प्रशिक्षणों का आयोजन तीन-तीन माह के अन्तराल पर दिये जाने का प्रावधान है। ग्राम पंचायत स्तरीय प्रशिक्षण के समय एएनएम द्वारा किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ परीक्षण कर आयरन फोलिक एसिड की गालियां तथा आवश्यकता होने पर डिवर्मिग गोलियाँ भी उपलबध करायी जाती है।

No comments:

Contact Us

Name

Email *

Message *

| Copyright © 2013 Recruitment 2015 - MahaCityJobs.com