Haryana Group 4 Recruitment 2014 Admit Cards, Exam Details - groupdhry.in
उमेदवारोंको सूचित किया जाता है की ग्रुप डी के रिक्तियों के विरुद्ध प्रार्थ्रियों द्वारा आवेदन करने की अन्तिम तिथि २१.०४.२०१४ तक बढ़ाई गई है! अधिक जानकारी के लिये यँहा क्लिक कीजिए!
1. आपके चलान की पेमेंट की सूचना जैसेही NIC से उपलब्ध होगी वैसेही वो आपके लॉग इन में अपडेट की जायेगी. उसे 5 दिनका इंतजार करना पड़ेगा. आपने प्राप्त की हुई चलान की प्रति अपने पास सुरक्षित रखे
2. अगर 5 दिन तक पेमेंट लॉग इन में अपडेट नहीं होती तो आप एग्रास के वेबसाइटपे http://egrashry.nic.in जाकर चेक कर सकते हो.
3. अगर वो वेबसाइट पे भी आपका पेमेंट अपडेट ना हो तो तुरंत चलान की कॉपी स्कैन करके groupdcomplaints@gmail.com को इमेल कर सकते हो.
4. यदि कॉल सेंटर का नंबर व्यस्त हो तो आप groupdcomplaints@gmail.com को इमेल कर सकते हो.
Haryana Group 4 Recruitment 2014 Application fees per post group
Sr.No. | Category | Application Fee Per Post Group (Rs.) |
---|---|---|
1 | General | 50 |
2 | Reserved | 15 |
3 | Female (Domicile of Haryana) General Category | 25 |
4 | Female (Domicile of Haryana) Reserved Category | 15 |
5 | Ex Servicemen | Nil |
6 | Handicapped (Domicile of Haryana) | Nil |
Haryana Group 4 Recruitment 2014 Following information will be required for filling online application. |
---|
1. Date of Birth. |
2. Address for Communication with PIN code. |
3. As per qualification, 8th, 10th, 12th, Graduation, Post-graduation marks obtained details out of the total marks. |
4. Experience details. |
5. Scan copy of Photo and Signature. |
6. Social Reservation and Income details. |
1. Please read the instructions and procedures carefully before you start filling the Online Application Form. ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले विज्ञापन में दिए गए सभी सूचनाओं को ध्यान से पढ़िए। |
2. Candidates can apply by clicking on ‘Apply Online’ link through Directorate of Employment, Government of Haryana website http://groupdhry.in/. The candidate should supply all details while filling the Online Form. प्रथम स्तर - अभ्यर्थी द्वारा आयोग की निर्दिष्ट वेबसाइट पर प्रदर्शित ' Apply Online’ को Click करने पर प्राप्त फार्मेट में आन-लाइन सूचनायें भरकर स्वयं को पंजीकृत करके| |
3. After applying online, your Login Id will be generated. You can select your own Password. ऑनलाइन रजिस्टर करने के बाद आपका लॉगिन आयडी प्राप्त होगा। आप अपनी पसंद का पास्वर्ड दे सकते है। |
4. Take print out of the Login Id and Password screen for future reference of your application status and for Reprinting of your online filled application form. लॉगिन आयडी - पासवर्ड स्क्रीन का प्रिंट आप भविष्य के संधर्ब तथा आवेदन प्रिंट करने के लिए जतन कर सकते है |
5. Application fee can be paid through egrass Challan. |
After successful submission of complete application candidates can take print out of application form and Fee payment Challan. ऑनलाइन संपूर्ण आवेदन और फीस भरने के बाद अर्जकर्ता आवेदन और फीस रसीट का प्रिंट ले सकते है। |
7. You have to Apply for All Post Group, you wish to APPLY, using One LOGIN ID only. |
घोषणा- 1. मैने इस भर्ती के लिए कोई ओर आवेदन पत्र नही भेजा है मुझे मालूम है कि यदि मैं इस नियम का उल्लंघन करता / करती हूँ तो विभाग द्वारा मेरा आवेदन रद्द कर दिया जाएगाI 2. मैने विज्ञप्ति में दी गई सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़ लिया है और एतद द्वारा उनका पालन करने का वचन देता / देती हूँ I 3. मैं यह भी घोषणा करता / करती हूँ की मैं इस भर्ती के लिए निर्धारित आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता आदि संबधी पात्रता की सभी शर्तो को पूरा करता / करती हूँI 4. मैं यह भी घोषणा करता /करती हूं की मुझे आज तक हरियाणा राज्य की किसी भी एजेंसी / चयन समिति द्वारा किसी भी परीक्षा / साक्षात्कार मे प्रस्तुत होने से नही रोका गया है तथा किसी भी विधि न्यायालय द्वारा दोषी नही पाया गया हैI 5.अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित अभ्यर्थी के लिए- मैं यह घोषणा करता हू की मैं उस समुदाय से संबंधित हू जिसे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के दिनांक ८.९.१९९३ के का. ज्ञा. सं. ३६०१२/२२/९३ सथा. एससीटी में विहित आदेशों के अनुसार भारत सरकार द्वारा सेवाओं मे आरक्षण के प्रायोजन हेतु पिछड़ा वर्ग माना गया हैI यह भी घोषणा की जाती है की मैं भारत सरकार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग मे विभिन्न संशोधनने जो की नोटिस में उल्लेखित है, उसके तह्त उपरोक्त कार्यालय ज्ञापन सं. ३ मान उल्लिखित व्यक्तियों / वर्गों (क्रीमीलेयर) से संबंधित नही हूँ. मैं यह भी घोषणा करता / करती हू की मेरे पास परीक्षा नोटिस में निर्धारित प्रारूप में अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र हैI 6. विशेष पिछड़ा वर्ग / सामान्य श्रेणी वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति से संबंधित अभ्यर्थी के लिए- मैं यह घोषणा करता / करती हूँ की मैं उस समुदाय से संबंधित हू जिसे हरियाणा सरकार द्वारा विशेष पिछड़ा वर्ग / सामान्य श्रेणी वर्ग मे आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति माना गया हैI यह भी घोषणा की जाती है की मैं हरियाणा सरकार द्वारा जारी समय-समय पर हिदायतो के अंतर्गत क्रीमीलेयर से संबंधित नही हूI मैं यह भी घोषणा करता / करती हू की मेरे पास परीक्षा नोटिस में निर्धारित प्रारूप में विशेष पिछड़ा वर्ग / सामान्य श्रेणी वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति वर्ग का प्रमाण पत्र हैI 7. भूतपूर्व सैनिकों के लिए मैं घोषणा करता / करती हू की मैं परीक्षा विज्ञप्ति के अनुसार भूतपूर्व सैनिक संबंधित पात्रता की सभी शर्तों को पूरा करता / करती हूँI 8. मैं एतद द्वारा घोषणा करता / करती हू की इस आवेदन पत्र मे दिए गए सभी विवरण मेरी अधिकतम जानकारी और विश्वास के अनुसार सत्य, पूर्ण एवं सही हैI मैं समझता / समझती हूँ की साक्षात्कार से पहले या बाद में कोई सूचना छुपाई हुई / झूठी या असत्य पाई जाने पर या अपात्रता का पता लगने पर मेरा अभ्यर्तिता / नियुक्ति निरस्त के जा सकती हैI 9. मैं यह भी घोषणा करता / करती हू की आरक्षण नीति के तह्त हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित आरक्षित वर्ग में केवल एक ही कॅटैग़री में आवेदन दिया है |
No comments: